Maiya Samman Yojana Jharkhand 6th insallment
Maiya Samman Yojana झारखंड सरकार की मैइया सम्मान योजना को लेकर सभी महिला चिंतित है क्योंकि अभी तक जनवरी महीने की क़िस्त राशि 2500 रुपये किसी भी महिला के बैंक खाते में जमा नहीं हुई है| मैइया सम्मान योजना की जनवरी की क़िस्त का सभी लाभार्थी महिला इंतजार कर रही है। हेमंत हेमंत सोरेन की सरकार में बताया है कि योजना में बहुत फर्जीवाड़ा हुआ है और बहुत सारे फर्जी सत्यापन की पुष्टि हुई है इस वजह से जनवरी माह के 2500 राशि अभी तक नहीं मिली| आइये जानते हैं जनवरी माह की छुट्टी किस्त2500 रुपये कब मिलेगी|

मैइया सम्मान योजना झारखंड सरकार ने अधिकारियों को दिए आदेश
मैइया सम्मान योजना को लेकर सभी जिला अधिकारियों को या प्रखंड के अधिकारियों को सत्यापन की जांच करने की आदेश दिए हैं हर प्रखंड द्वारा उसे विभाग का अधिकारी सभी महिला के सत्यापन के आधार केवाईसी, बैंक पासबुक केवाईसी, राशन कार्ड केवाईसी इत्यादि की जांच करने के में जुटी है| इसलिए और कुछ महिलाओं के फॉर्म में गड़बड़ी भी दिखाई पड़ी है उसे भी सही करने में अधिकारी को देरी हो रही है | इसलिए मैया सम्मान योजना की राशि आने में देरी हो रही है जल्दी जनवरी माह की 2500 रुपये राशि आएगी |

इसके साथ ही मिले जानकारी के आधार पर राज्य की हजारों महिला इस योजना से वंचित भी है ऑनलाइन आवेदन में बैंक खाता एवं आईएफएससी कोड इत्यादि गलत भरे जाने के कारण उनका भुगतान नहीं हो पा रहा है सैकड़ो महिलाएं सुधार के लिए रोज अंचल पदाधिकारी की कार्यालय मैं अपनी हाजिरी लगा रही है और निराश होकर घर जा रही है|
Maiya Samman Yojana
मंईयां सम्मान योजना महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके अंतर्गत सरकार पात्र महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है, ताकि वे अपने परिवार का सहयोग कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को न केवल आर्थिक सहायता देना है, बल्कि उन्हें समाज में एक मजबूत पहचान दिलाना भी है।
यह योजना खासकर ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए बनाई गई है। इसके माध्यम से उन्हें अपने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवन स्तर को सुधारने में मदद मिलती है। साथ ही, यह योजना समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देती है।