Maiya Samman Yojana Jharkhand 6th,7th &8th installment 7500 rupaye
Maiya Samman Yojana Jharkhand मैया सम्मान योजना में जिन महिलओं के आवेदन का सत्यापन होने के बाद 8 मार्च 2025 से लाभार्थियों के बैंक खाते में 7500 रुपये का तिन माह पेमेंट है वह पहुंच रहा है| जिसमें से करीबन 40 लाख से ऊपर लाभार्थी है जिनके खाते में जो पेमेंट है वह पहुंच चुका है और भी लाभार्थी योजना में जोड़े जाएंगे जो की पात्र है |

मैया सम्मान योजना में बहुत से लाभार्थियों को बाहर कर दिया गया है क्योंकि इस योजना में जो सत्यापन का काम में सरकार महीने की शुरुआत से काम कर रही है और जितने भी अपात्र पाए जाते हैं उन्हें इस लिस्ट से बाहर कर दिया जा रहा है| मैया सम्मान योजना का लाभ है वह ऐसे लाभार्थियों को नहीं दिया जाता है वह एक साथ लाभार्थियों को दिया जा रहा है जिसमें आपका छठी, सातवीं और आठवीं किस्त का लाभ आपको दिया जाता है तो अगर आपके खाते में अभी तक जो लाभ है 7500 रुपये तिन माह का कब तक आयेगा आपके बैंक खाते में आईये जानते है |

18 लाख महिलओं को अभी तक 7500 रुपये नहीं मिला
आखिर 7500 की राशि किन कारणों की वजह से नहीं मिला है | इन पांच कारण से 18 लाख महिलाओं को नहीं मिलेंगे 7500 रुपये तिन माह की राशि यानी की 18 लाख महिलाओं को झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई मैया सम्मान योजना के अंतर्गत 2500 हर महीने की राशि इसलिए यह कारण जान लीजिये और जल्दी से अपना आवेदन ठीक करना होगा तोही तिन माह की राशि 7500 रुपये बैंक खाते में आएंगे |

जनवरी-फरवरी और मार्च तीनों कि एक साथ अकाउंट में भेजी जा रही है महिलाओं की खाते में ट्रांसफर की परंतु इस योजना में 18 लाख महिलाओं को 7500 नहीं मिले नही है| और वह अभी भी इस भुगतान के इंतजार कर रही है सरकार ने इन लाभार्थियों के आवेदन रिजेक्ट करने के पीछे 5 बड़े कारण बताएं लाभार्थियों को जो आवेदन रिजेक्ट किया है उसके पास बड़े कारण बताएं महिलाओं को अभी तक नहीं मिला है इन पांच कारण से महिलाओं को नहीं मिल रहा है क्या कारण है लाखों महिलाओं के खाते में पैसा भेजा नहीं है |
1 . डीबीटी एक्टिव नहीं होना
यदि आपका आपका खाता डीबीटी एक्टिव नहीं है तो आपके बैंक खाते में 7500 नहीं आएंगे|
2 . आवेदन अप्रोव ना होना
जिनका आवेदन अभी तक अप्रोव नहीं हुआ है उनका नाम अभी लाभार्थी सूची में नहीं जोड़ा गया है|
3 . आवेदन रिजेक्ट होना
कई महिलाओं के आवेदन गलत दस्तावेज जोड़े गए हैं और अधूरी जानकारी भरने के कारण उनका आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है|
4 . लिस्ट में नाम ना होना
यदि सत्यापन होने के दौरान कोई त्रुटि हुई है तो आपका नाम फाइनल लिस्ट में नहीं आ सकता है|
5 . भौतिक सत्यापन पूरा न होना
झारखंड सरकार केवल उन्हीं लाभार्थियों को पैसा दे रहे हैं जिनका फिजिकल वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है यानी कि उनके आवेदन का पूरी तरह से सत्यापन हो चुका है उन्हीं को 7500 आएंगे|
