Maiya Samman Yojana खाते में अब 2,500 रुपये
Maiya Samman Yojana : नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ लेने के तुरंत बाद ही कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही सोरेन ने ताबड़तोड़ कोई बड़े फैसले ले लिए। सोरेन ने ऐलान किया कि मंईयां सम्मान योजना (maiya samman yojna) के तहत प्रत्येक महिला लाभार्थी के बैंक खाते में अब 2,500 रुपये हर महीने जमा किए जाएंगे। साथ ही केंद्र सरकार के पास राज्य का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए को लेने के लिए कार्रवाई करने की भी बात कही।

पूरे झारखंड में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम में, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मैय्यन सम्मान योजना के तहत वित्तीय सहायता में वृद्धि की घोषणा की। दिसंबर से पात्र महिला लाभार्थियों को 2,500 रुपये मासिक मिलेंगे, जो मौजूदा 1,000 रुपये से काफी अधिक है।हाल की कैबिनेट बैठक के दौरान अंतिम रूप दिया गया यह निर्णय, कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ाने और महिला मतदाताओं के बीच अपने समर्थन आधार को मजबूत करने की सरकार की व्यापक रणनीति के हिस्से के रूप में आया है। इस पहल से 50 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ होने की उम्मीद है, जिससे यह वित्तीय समावेशन और लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के प्रशासन के प्रयासों की आधारशिला बन जाएगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले ही दिन लिए कई बड़े फैसले |Chief Minister Hemant Soren took many big decisions on this day
- झारखण्ड विधान सभा के माननीय सदस्यगण को शपथ या प्रतिज्ञान कराने के लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में प्रो० स्टीफन मरांडी को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया.
- षष्ठम झारखण्ड विधान सभा का प्रथम सत्र दिनांक 09.12.2024 से 12.12.2024 तक आहूत करने का निर्णय लिया गया.
- मंईयां सम्मान योजना के अन्तर्गत लाभुकों को माह दिसम्बर, 2024 से रु० 2500/- प्रतिमाह का भुगतान सुनिश्चित किए जाने का निर्णय लिया गया.
- राशि रु० 1,36,000 करोड़ (एक लाख छत्तीस हजार करोड़) जो केन्द्र सरकार/केन्द्रीय उपक्रम पर बकाया है, उसकी वसूली के लिए विधिक कार्रवाई प्रारम्भ किए जाने का निर्णय लिया गया.

- राज्य की आय में बढ़ोत्तरी के लिए नये स्त्रोत, खनन क्षेत्र में लागू पुराने करों में वृद्धि एवं न्यायिक मामलों में लम्बित वसूली में तीव्रता लाने हेतु वित्त विभाग में एक विशेष कोषांग का गठन किए जाने का निर्णय लिया गया.
- पुलिस नियुक्ति के लिए भविष्य में होने वाली परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा किए जाने का निर्णय लिया गया.
- सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए JPSC, JSSC तथा अन्य प्राधिकार, 01 जनवरी, 2025 के पूर्व परीक्षा कैलेण्डर प्रकाशित किए जाने का निर्णय लिया गया.

- असम के चाय बागान में कार्यरत झारखण्ड मूल के जनजातीय समूह की दशा एवं उन्हें भविष्य में दिये जाने वाले सुविधा के अध्ययन के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल एवं पदाधिकारियों का दल असम जाकर जमीनी स्तर पर अध्ययन कर सरकार को अपना प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्णय लिया गया.

Hi Im Shrikant, dedicated blogger jo Sarkari Yojana ke bare mein articles likhta hai. Maine Mass Communication mein graduation kiya hai aur 2 saal ka work experience bhi hai. Meri koshish rehti hai ki aapko simple aur professional tareeke se latest schemes ki info mile.