Maiya Samman Yojana 16th installment out :
Maiya Samman Yojana : झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई मैया सम्मान योजना राज्य के सभी आयु की महिलाओं के लिए बेहद महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत सभी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिए जाते है. राज्य की महिलाओं को अपनी पारिवारिक आवश्यकता और आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार की यह योजना बहुत कारगर साबित होगी. हाल हे में दिवाली के पूर्व उपहार स्वरूप राज्य सरकार ने माह सितम्बर की किस्त जारी की थी जिससे राज्य की लाखों महिलाएं आनंदित हुई. 15 वी किस्त के बाद राज्यों की महिलाएं 16 वी किस्त का इंतजार कर रही है अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है. इस लेख में आपको 16 वी किस्त के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी |Maiya Samman Yojana 16th installment out

Maiya Samman Yojna 16th installment Date
राज्य सरकार ने मैया सम्मान योजना की 16 वी किस्त जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है.
योजना की 16 वी किस्त नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में जारी की जायेगी. इसका मतलब 15 नवंबर तक 16 वी किस्त के पैसे राज्य की महिलाओं के खाते में जमा होने की संभावना है ।इस बार भी 15 वी किस्त की तरह 16 वी किस्त के पैसे भी सीधे राज्य की महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जमा किए जाएंगे।
पिछली बार जमा हुई किस्त की तरह इस बार भी राज्य की महिलाओं के खाते में 2500 रुपए जमा होंगे।
महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाता का सत्यापन कार्य पूरा कर लिया है साथी डीबीटी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।जिन महिलाओं का आवेदन सरकार द्वारा सत्यापित किया गया है उनके खाते में प्रथमता 16 वी किस्त के पैसे जमा होना शुरू हो जाएगा

16वीं किस्त में इन महिलाओं को मिलेंगे ₹5000
जिन महिलाओं के 15वीं किस्त के पैसे किसी कारणवश उनके खाते में जमा नहीं हुए थे, उन महिलाओं को 16 वी किस्त में दो किस्तों का लाभ एक साथ होगा। इसका मतलब महिलाओं के खाते में सीधे ₹5000 16 वी किस्त के रूप में जमा हो जाएंगे। हालांकि जिन महिलाओं को नियमित रूप से किस्त समय पर मिली है उनके खाते में केवल 16वीं किस्त के₹2500 जमा होंगे
पहले इन 12 जिलों में जमा होगी 16वीं किस्त…
राज्य सरकार की मैया सम्मान योजना के द्वारा सरकार ने पहले चरण में 12 जिलों की महिलाओं को 16 वीं किस्त का लाभ देने की योजना बनाई है। 12 जिलों में मूल रूप से रांची, जमशेदपुर,जामताड़ा,गुमला, धनबाद, सिमडेगा, देवघर, बोकारो, लोहरदगा, चतरा, पाकुड, और गढ़वा यह शामिल है।
महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा पहले ही इन 12 जिलों की महिलाओं के आवेदन सत्यापित हो चुके हैं । साथ ही डीबीटी की प्रक्रिया और हो चुकी है।इसी कारणवश इन 12 जिलों की महिलाओं के खाते में 16वीं किस्त के पैसे पहले जमा किए जाएंगे।

मैया सम्मान योजना 16 वी किस्त के लिए पात्रता
▫️आवेदक महिला झारखंड राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
▫️लाभार्थी की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है।
▫️महिला के परिवार की वार्षिक आय ₹2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
▫️परिवार में कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो या आयकर दाता न हो।
▫️महिला या परिवार के नाम पर चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) नहीं होना चाहिए ।
▫️बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक और DBT सुविधा सक्रिय होना जरूरी है ।
▫️आवेदिका को स्वयं कैंप स्थल पर उपस्थित होना आवश्यक होगा ताकि उनका आधार एवं फोटो सत्यापन किया जा सके
▫️जिन महिलाओं का आवेदन वेरिफिकेशन में लंबित है, उन्हें जल्द ही भौतिक सत्यापन कराना होगा ताकि 16वीं किस्त का लाभ मिल सके।

मैया सम्मान योजना 16वीं किस्त की स्थिति कैसे जांचें
मैया सम्मान योजना के 16 वी किस्त की स्थिति जानने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट mmmsy.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।
यहां पर किस्त की स्थिति देखे इस विकल्प पर क्लिक कर के अपना आधार क्रमांक या आवेदन आईडी डाल के सबमिट करे। उसके बाद आपको अपने किस्त की स्थिति दिखाई देगी। यदि किस्त आपके खाते जमा हो गई हो तो उसकी जानकारी एवं तारीख दिख जाएगी। इसके अलावा आपके मोबाइल नंबर पर भी मैसेज आ जाएगा यदि मोबाइल नंबर बैंक खाते में जुड़ा हुआ है। यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़ा हुआ नहीं है तो आप अपना पासबुक भी अपडेट कर के किस्त जमा हुई या नहीं ये पता कर सकते है।

Hi Im Shrikant, dedicated blogger jo Sarkari Yojana ke bare mein articles likhta hai. Maine Mass Communication mein graduation kiya hai aur 2 saal ka work experience bhi hai. Meri koshish rehti hai ki aapko simple aur professional tareeke se latest schemes ki info mile.