Maiya Samman Yojana Jharkhand Aadhar Seeding Camp Maiya Samman Yojana
Maiya Samman Yojana : मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना में लगभग 56 लाख के करीब महिलाओं को इस योजना का प्रतिमाह ₹2500 की राशि प्रदान की जाती है।
झारखंड की मईयां सम्मान योजना में अभी तक 8 किस्तों का भुगतान सभी महिलाओं को हो चुका है 8 मार्च से 38 लाख महिलाओं को 3 महीने की राशि जनवरी से लेकर मार्च तक की 7500 की मिली थी फिर करीब 18 लाख ऐसे मिले थे कि उनके आधार सेटिंग या आवेदन में कुछ गड़बड़ी के कारण उनको अभी तक लाभ नहीं मिला था इसके चलते अभी झारखंड सरकार ने शिविर का आयोजन किया है आईए जानते हैं पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से कहां लगा है और किस चीजों का होगा निवारण इस शिबिर की पूरी जानकारी जानते हैं।

मईयां सम्मान योजना में कैंप का आयोजन
मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना में झारखंड राज्य द्वारा सभी जिलों में 29 तारीख से लेकर 30 तारीख तक आधार सीडिंग कार्य चलाया था फिर भी इन दो दिनों में यह कार्य पूरा नहीं होने के कारण अभी सभी जिलों के अंदर सभी जिल्हे में कार्य का आयोजन है इसके शिविर में सभी महिलाओं के आवेदन का भौतिक सत्यापन कार्य पूरा होता है और आधार सीडिंग कार्य पूरा करने का जुम्मा हेमंत सरकार ने लिया है।

झारखंड राज्य द्वारा राज्य में करीबन 24 जिले हैं सभी जिलों के पंचायत कार्यालय में आधार सीडिंग कार्य चल रहा है इस आधार सीडिंग कार्य के लिए सभी जिला सर्कल के अधिकारी के द्वारा जिन महिलाओं को अभी तक 3 महीने की राशि प्राप्त नहीं हुई है उन महिलाओं के लिए सुबह 10:00 बजे से लेकर 4:00 तक पंचायत कार्यालय में सभी महिलाओं को आवेदन किया है कि अपना अपना आधार सीडिंग कार्य पूरा करें और अपने 3 महीने की राशि के लिए लाभार्थी महिला हो जाए।
जैसे इस पंचायत कार्यालय में जिस महिला का आधार सीडिंग होता है और आवेदन में जो मिसमैच है वह सही होता है तो उसे महिलाओं का पात्र माना जाएगा और उसे महिला को मैया सम्मान योजना की 3 महीने की राशि और अप्रैल माह से लाभ आना चालू हो जाएगा।

कितने पंचायत में लगा है कैंप
मैया सम्मान योजना के पंचायत कार्यालय में शुरू किए गए कैंप मैं सभी महिलाएं सुबह से आकर अपना आवेदन का आधार सीडिंग और डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करवा रही है और उनमें महिलाओं का सुधार हो रहा है किसी महिलाओं को और सुविधा की तकलीफ नहीं जा रही है और सभी महिलाओं के आवेदन में सुधार हो रही है और उनका भौतिक सत्यापन किया जा रहा है पंचायत कार्यालय में 4:00 बजे तक यह कार्य चल रहा है।

साथ ही कैम्प में कंप्यूटर ऑपरेटर, इंटरनेट, लैपटॉप आदि की उपलब्धता के अलावा कतारबद्ध लाभुकों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं से अवगत हुआ। इसके अलावा पंचयात भवन में मूलभूत सुविधा की कमी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुखिया को भवन की व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
- पंचायत स्तर पर आयोजित कैंप में इन लोगों की होगी आधार सेटिंग
- कैंप मैं मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के नॉन डीबीटी खाते का डीबीटी किया जाना है
- कैंप मैं लाभुक अपना बैंक से जुड़े मोबाइल फोन जरूर लेकर जाए ताकि OTP आने के तुरंत खाते की आधार सीडिंग हो सके|
- पंचायत में आयोजित होने वाले इस कैंप में वैसे लोगों को आने की आवश्यकता नहीं है जीने दिनांक 12 मार्च के पहले राशि मिली है|
- आधार सीडिंग कैंप के लिए आवश्यक दस्तावेज के लिए रूप में आधार कार्ड, बैंक खाता है पासबुक और रजिस्टर मोबाइल नंबर यह जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर आना है।

Hi Im Shrikant, dedicated blogger jo Sarkari Yojana ke bare mein articles likhta hai. Maine Mass Communication mein graduation kiya hai aur 2 saal ka work experience bhi hai. Meri koshish rehti hai ki aapko simple aur professional tareeke se latest schemes ki info mile.